Mandeep Auto Industries SME IPO Review in Hindi: अप्लाई करें या नहीं?

Mandeep Auto Industries SME IPO Review in Hindi

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री का एसएमई आईपीओ 13 मई 2024 से 15 मई 2024 तक खुला रहेगा, जो NSE SNE पर लिस्ट होगा। आज इस ब्लॉग में Mandeep Auto Industries SME IPO Review in Hindi के बारे में जानेंगे, इसके साथ-साथ अभी जानेंगे कि मनदीप ऑटो इंडस्ट्री किस प्रकार का काम करती है? इसके फाइनेंशियल तथा पियर कंपैरिजन के बारे में भी जानेंगे और यह समझने की कोशिश करेंगे कि आपको इस एसएमई आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या नहीं?

Mandeep Auto Industries SME IPO Review in Hindi

Mandeep Auto Industries IPO Details

Mandeep Auto Industries IPO

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री का आईपीओ साइज ₹25245600 का है, इस आईपीओ में 3768000 शेयर इश्यू किए गए हैं जो सभी शेयर फ्रेश इशू है। मनदीप ऑटो इंडस्ट्री आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर प्रति लौट है, और इसमें एक शेयर का प्राइस 67 रुपए है, उसने आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 134000 है। इसका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी(GMP) 8 मई 2024 को ₹10 पर था।

Mandeep Auto Industries IPO Schedule

Mandeep Auto Industries IPO Timeline

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री में आप 13 मई 2024 से 15 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, इस आईपीओ का एलॉटमेंट डेट 16 मई 2024 है और इसका रिफंड डेट 17 मई 2024 है। 17 मई को ही इस आईपीओ मैं निवेश करने वाले सभी शेयर होल्डर को उनके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। मनदीप ऑटो इंडस्ट्री 21 मई 2024 को NSE SME पर लिस्ट हो जाएगा।

Mandeep Auto Industries का बिजनेस क्या है ?

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री 2000 ई. में स्थापित की गई थी, यह कंपनी अलग-अलग प्रकार के उत्पादों को मैन्युफैक्चर और सप्लाई करती है, यह कंपनी मुख्यतः Sheet Metal कॉम्पोनेंट्स, ऑटो पार्ट्स, स्प्राॅकेट गियर्स और मशीन कॉम्पोनेंट्स का निर्माण करती है। इन सभी प्रकार के उत्पादों का इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स, ट्रैक्टर, मैटेरियल हैंडलिंग, रेलवे, डिफेंस, मशीन के औजार और DIY इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाते हैं। इस कंपनी के क्लाइंट्स लिस्ट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मुख्यतः घरेलू और विदेशी भी है। इसमें से कुछ प्रमुख क्लाइंट्स मेसर्स जेएल ऑटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, मेसर्स रॉकमैन इंडस्टरीज लिमिटेड, मेसर्स मानवी ऑटोमोबाइल्स, मेसर्स एस जैन इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है। 2023 के नवंबर तक इस कंपनी में 54 लोग काम करते थे और 15 कांट्रैक्ट बेसिस पर मजदूर थे।

Mandeep Auto Industries के प्रमोटर्स कौन है ?

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री के प्रमोटर्स गुरपाल सिंह बेदी, निधि बेदी और राजवीर बेदी है। आईपीओ के इश्यू के पहले प्रमोटर्स के पास 99.97 प्रतिशत के शेयर होल्डिंग थे, जो आईपीओ के इशू के बाद 63.53% हो जाएंगे।

Mandeep Auto Industries Financial Info

Mandeep Auto Industries Financial

फाइनेंशियल साल 31 मार्च 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक मनदीप ऑटो इंडस्ट्री की रेवेन्यू में 36.03 प्रतिशत वृद्धि देखी गई, वहि इसके टैक्स के बाद प्रॉफिट(PAT) की बात करें तो इसमें 62.17% की वृद्धि देखी गई। मनदीप ऑटो इंडस्ट्री के पास मार्च 2022 में 12 करोड़ 97 लाख रुपए के एसेट्स थे, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 24 करोड़ 24 लाख रुपए के हो गए। इनका नेटवर्थ मार्च 2022 में 4 करोड़ 13 लाख रुपए का था, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 8 करोड़ 20 लाख रुपए का हो गया। मनदीप ऑटो इंडस्ट्री का रेवेन्यू मार्च 2022 में 21 करोड़ 89 लाख रुपए का था, जो दिसंबर 2023 में घटकर 16 करोड़ 56 लाख रुपए का हो गया, टैक्स के बाद प्रॉफिट मार्च 2022 में 64 लाख रुपए का था, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख रुपए का हो गया।

Highlight: मनदीप ऑटो इंडस्ट्री का रेवेन्यू मार्च 2021 में 15 करोड़ 63 लाख रुपए था, वही मार्च 2022 में 21 करोड़ 89 लाख रुपए का था, मार्च 2023 में 29 करोड़ 78 लाख रुपए का था, किंतु दिसंबर 2023 में यह घटकर 16 करोड़ 56 लख रुपए हो गया ।

Mandeep Auto Industries Peer Comparison

Mandeep Auto Industries Peer Comparison

31 अगस्त 2023 के डाटा के अनुसार मनदीप ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड का अर्निंग प्रति शेयर 6.60 रुपए है, वहीं इसका P/E रेशों 10.5 है, इनके रिटर्न ऑफ नेटवर्थ में अगस्त 2023 से अब तक 26.19% की वृद्धि हो चुकी है। वहीं इसके कंपीटीटर की बात करें तो क्रांति इंडस्ट्री लिमिटेड का अर्निंग प्रति शेयर 1.95 है, क्रांति इंडस्ट्री के नेटवर्थ में अगस्त 2023 से अब तक 8.49 प्रतिशत के वृद्धि देखी गई है, क्रांति इंडस्ट्री का P/E रेशों 38.39 है, इसके अलावा लूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजी लिमिटेड का अर्निंग प्रति शेयर 10.79 रुपए है, इसका P/E रेशों 44.24 है, लूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजी में अगस्त 2023 से अब तक 12.62 प्रतिशत की नेटवर्थ वृद्धि देखी गई है।

Read Also — TBO Tek IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?

Mandeep Auto Industries Ltd. Contact Details

प्लॉट नंबर 26,
नांगला
फरीदाबाद – 121001
फोन: +91-129-2440045
ईमेल: info@mandeepautoindustries.com
वेबसाइट: mandeepautoindustries.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री आईपीओ क्या है ?

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री आईपीओ एक SME आईपीओ है, जिसमें 3768000 शेयर इश्यू किए गए हैं, इस आईपीओ का फेस वैल्यू ₹10 है और इसका इशू साइज 25 करोड़ 25 लाख रुपए है। मनदीप ऑटो इंडस्ट्री आईपीओ के एक शेयर का प्राइस 67 रुपए है और इसमें एक लाॅट में 2000 शेयर्स है ।

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री का आईपीओ कब खुलेगा ?

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री का आईपीओ 13 मई 2024 को खुलेगा और 15 मई 2024 को बंद होगा। आईपीओ का आवंटन 16 मई 2024 को किया जाएगा और रिफंड की शुरुआत 17 मई 2024 को होगी। इसमें निवेश करने वाले सभी शेयर होल्डर को 17 मई 2024 को उनके डिमैट अकाउंट में शेयर को क्रेडिट कर दिया जाएगा। मनदीप ऑटो इंडस्ट्री 21 मई 2024 को NSE SME पर लिस्ट हो जाएगा।

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री आईपीओ का लाॅट साइज क्या है ?

मनदीप ऑटो इंडस्ट्री आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर है, यानी इनके एक लाॅट में 2000 शेयर है और इनमें आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 134000 है।

Read Also — Indegene Ltd IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताए गए Mandeep Auto Industries SME IPO Review in Hindi की जानकारी से आप यह निश्चित हो गए होंगे, कि आपको इस आईपीओ में अप्लाई करना है या नहीं? हम उम्मीद करेंगे कि आप अपनी सूझबूझ से यह निर्णय लोगे की आपको इसमें अप्लाई करना है या नहीं ।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें और किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

About Prateek Mehta

I'm a Stock Market Trader and want to help new Trader and Investor for do their job in Right way.

View all posts by Prateek Mehta →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *