Indegene Ltd IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?

लाइफ साइंस सेक्टर की एक कंपनी अपना Indegene Ltd. IPO लेकर आ रही है, जो लाइफ साइंस कंपनी को बहुत प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है । यानी वह बिज़नेस जो मेडिकल डिवाइस और बायो फार्मास्यूटिकल मैं काम करते हैं, और अभी यह कंपनी अपने 1840 करोड रुपए के आईपीओ के साथ शेयर मार्केट में आ रही है । नादाथुर ग्रुप और सीए डॉन इन्वेस्टमेंट इस कंपनी के दो सबसे बड़े शेयर होल्डर है । आज हम लोग इस Indegene Ltd IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ? ब्लॉग में Indegene Ltd. के बिजनेस को समझेंगे, इसकी स्ट्रैंथ और कमजोरी को जानेंगे, इसका वैल्यूएशन देखेंगे और इसके आईपीओ की समीक्षा भी करेंगे।

Indegene Ltd IPO Review in Hindi

Indegene Ltd. IPO Details in Hindi

Indegene Ltd. IPO में 6 में 2024 सोमवार से 8 में 2024 बुधवार तक अप्लाई कर सकते हैं, आईपीओ का कुल इशू साइज 1841.76 करोड रुपए है, इसमें 760 करोड रुपए फ्रेश इशू है और 1081.76 करोड रुपए ऑफर फॉर सेल है। Indegene Ltd. की GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 2 मई को 240 रुपए था।

Indegene Ltd. Business Overview in Hindi

Indegene Ltd. लाइफ साइंस सेक्टर में काम करती है, इस सेक्टर का वैल्यू 2022 में 156 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का था, एक्सपर्ट का मानना है कि 2026 तक या इंडस्ट्री 201 बिलियन डॉलर की हो सकती है ।

Indegene Ltd. किस प्रकार का बिजनेस करती है ?

Indegene Ltd. एक प्रकार का सर्विस बिजनेस करती है, यह कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए ड्रग के विकास उसके ट्रायल, रेगुलेटरी सबमिशन और क्लिनिकल ट्रायल के लिए सेवाएं प्रदान करती है, इसके साथ-साथ अपनी क्लाइंट्स के ड्रग्स यानी दवाइयां के मार्केटिंग और उनकी बिक्री में भी मदद करती है।

Indegene Ltd. सारी सेवाएं कुल 65 क्लाइंट्स को देती है, इनमें से 20 दुनिया के सबसे बड़े बायो फार्मास्यूटिकल कंपनी है, इससे Indegene Ltd. का 69% से ज्यादा इनका रेवेन्यू आता है ।

Indegene Ltd. अपने क्लाइंट्स को कुल पांच प्रकार के सेवाएं प्रदान करती है :-

● एंटरप्राइज कमर्शियल सॉल्यूशन

● एंटरप्राइज मेडिकल सॉल्यूशन

● एंटरप्राइज क्लीनिकल सॉल्यूशन

● ओमनीचैनल एक्टिवेशन सॉल्यूशन

● नेक्स्ट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म

Read Also — मौलिक विश्लेषण क्या है ?, कैसे करें ?/ What is Fundamental Analysis in Hindi

Indegene Ltd. की शक्ति और कमजोरी क्या है ?

Indegene Ltd. की शक्ति

1) हेल्थ केयर में एक्सपर्टीज

इस कंपनी के पास हेल्थ केयर सेक्टर की और दवाइयां को मार्केटिंग करने की एक्सपर्टीज है, इसकी वजह से यह लाइफ साइंस से जुड़े समस्याओं को सुलझाने में सक्षम होती है। उनके बिजनेस मॉडल से क्लाइंट्स को बहुत ही मदद मिलती है जिससे क्लाइंट्स के सेल्स बढ़ाते हैं और मार्केटिंग काॅस्ट काम हो पता है।

2) डिजिटल कैपेबिलिटी

समय दर समय इन्होंने अपने प्लेटफार्म में AI और एडवांस टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, इसकी मदद से इनके क्लाइंट्स को क्वालिटी के साथ-साथ इफेक्टिवेनेस भी मिलता है । इनके टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में 650 से भी ज्यादा वर्कर है, जो डाटा साइंस डाटा इंजीनियरिंग जैसे टेक पर काम करते हैं।

3) क्लाइंट रिलेशनशिप

Indegene Ltd. Clients

इनको क्लाइंट रिटेंशन रेट काफी ज्यादा है, क्योकि इनके क्लाइंट्स को उनकी सेवाओं की जरूरत बार-बार पड़ती है, फाइनेंशियल ईयर 2021 में उनके 44 क्लाइंट्स थे, जो 2023 में बढ़कर 62 हो गए और दिसंबर 2023 के खत्म होते-होते इनके 65 क्लाइंट्स हो गए थे।

Indegene Ltd. की कमजोरी

1) इंडस्ट्री हर्डल्स

Indegene Ltd. का पूरा बिजनेस पूरी तरीका से लाइफ साइंस पर टिका हुआ है, इसका मतलब कि उनके सेवाओं की मांग लाइफ साइंस इंडस्ट्री के ग्रोथ पर निर्भर करती है, इसका मतलब अगर लाइफ साइंस इंडस्ट्री पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई तो Indegene Ltd. की सेवाएं बाधित हो सकती है।

2) बड़े क्लाइंट्स पर निर्भरता

Indegene Ltd. अपना रेवेन्यू कुछ बड़े क्लाइंट से जो सामान्यतः नॉर्थ अमेरिका और यूरोप की बड़ी कंपनियां है, उसे अपना रेवेन्यू कमाती है, लगभग 66% रिवेन्यू 10 बड़े क्लाइंट से ही आ रहा है, और कंपनी का भी यह मानना है कि भविष्य में भी वह ऐसे ही बड़े क्लाइंट्स पर निर्भर रहेंगे और अगर भविष्य में क्लाइंट से इनका कॉन्ट्रैक्ट टूट जाता है, तो इसका असर सीधे इनके रेवेन्यू पर पड़ेगा।

Indegene Ltd. Track Record in Hindi

Indegene Ltd. कहती है कि इनके जैसा बिजनेस मॉडल ना तो भारत में और ना ही पूरे विश्व में किसी के द्वारा किया जाता है। यह एक 25 साल पुरानी कंपनी है और उनके पास हेल्थ केयर वर्कर्स में 20% का हिस्सेदारी है, जिसमें डॉक्टर, पीएचडी होल्डर और फार्मा इंडस्ट्री के भी कर्मी शामिल है। यह सभी कर्मी डाटा साइंटिस्ट, डाटा इंजीनियर, एनालिटिक्स प्रोफेशनल और क्रिएटिव डायरेक्टर के साथ काम करते हैं और वह भी नॉर्थ अमेरिका, शंघाई, टोक्यो जैसे बड़े-बड़े शहरों में ।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई Indegene Ltd IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ? यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी । इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा जो Indegene Ltd में रुचि रखते हैं और उनमें अप्लाई करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top