शेयर में निवेश कैसे करें ? / निवेश के लिए शेयर कैसे ढूंढे?

शेयर बाजार में हमेशा नए निवेशक किसी दूसरे के टिप्स और सुझाव पर ही शेयर में निवेश करते हैं, वे लोग हमेशा ही टीवी और यूट्यूब पर के दिए गए सुझाव से ही निवेश करना पसंद करते हैं, नए निवेशक हमेशा ही कंपनियों के बारे में जानकारी हासिल करके निवेश करने से डरते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि शेयर में किसी का टिप्स या सुझाव काम नहीं आता, यहां आपको खुद से किसी भी कंपनियों के बारे में जानना और समझना आवश्यक होता है। हम आपको अपने इस शेयर बाजार में निवेश कैसे करें ? / निवेश के लिए शेयर कैसे ढूंढे? ब्लॉग में वह तरीका बताएंगे, जिससे आप अपने निवेश के लिए अच्छा शेयर चुन सकते हैं।

शेयर में निवेश कैसे करें

जैसा मैंने आपको पहले कहा कि लोग किसी भी कंपनी के बारे में जानकर और उसे कंपनी को समझकर निवेश करने से डरते हैं तो चलिए हम सबसे पहले यह जानते हैं, कि आखिर नए निवेशक क्यों किसी कंपनी के बारे में रिसर्च कर कर उसमें निवेश करने से डरते हैं?

नए निवेशक के अपने ही रिसर्च के आधार पर निवेश न करने का तीन मुख्य कारण होता है :-

1) ज्यादातर नए निवेशक यह सोचते हैं की शेयर बाजार में किसी भी कंपनी को जानना उसके फाइनेंशियल को समझना या उसे कंपनी के बारे में रिसर्च करना यह सब एक्सपर्ट्स का काम होता है, यह सब उन लोगों का काम होता है जिनको शेयर मार्केट के बारे में काफी कुछ पता है, जो की एक झूठ है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।

2) नए निवेशक को हमेशा ही यह लगता है कि किसी कंपनी के बारे में रिसर्च करना या उसे जानना बहुत ही ज्यादा टाइम कंज्यूम करने वाली चीज हैं, जो कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आपके पास सही औजार है, तो आप तुरंत ही आसानी से किसी भी कंपनी के बारे में जान और समझ पाएंगे।

3) नए निवेशक को हमेशा ही खुद पर शक होता है और उन्हें यह लगता है किसी कंपनी के बारे में जानना और समझना एक मुश्किल प्रक्रिया है, जिसमें अनुभव की आवश्यकता होती है, जो कि नए निवेशक के पास बिल्कुल भी नहीं होता।

शेयर में निवेश कैसे करें ? / निवेश के लिए शेयर कैसे ढूंढे?

हम यहां पर आपको कुछ तथ्य बताने वाले हैं जो आपकी शेयर को चुनने में मदद करेगा और आप इस तथ्य के आधार पर उन सभी शेयर में ऐसे शेयर को ढूंढ पाएंगे जिसमें आप निवेश कर सकते हैं :-

1) कंपनी के प्रॉफिट में ग्रोथ देखें

जिस भी शेयर में आप निवेश करना चाहते हैं उसे शेयर के प्रॉफिट के ग्रोथ को देखें, अगर उसे शेयर का प्रॉफिट ग्रोथ किसी समय अचानक बढ़ जाता है, तो किसी समय अचानक घट जाता है या किसी समय एक समान अवस्था में आ जाता है, तो आप ऐसे शेयर से दूर रहें। आपको उन्हीं कंपनियों के शेयर में निवेश करना है जिसका प्रॉफिट ग्रोथ लगातार बढ़ता जा रहा है ।

2) ऐसे कंपनी ढूंढे जिन पर कर्जा ना हो

नए निवेशक को हमेशा उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिन कंपनियों पर कर्ज लगभग ना के बराबर हो या फिर हो ही नहीं, किसी भी कंपनी के कर्ज के बारे में जानकारी आपको ticker.finology.in पर मिल जाएगी। आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आप उन्हीं कंपनियों में निवेश करोगे जिन पर किसी भी प्रकार का कर्ज न हो।

3) कंपनी का ROE देखें

ROE का मतलब होता है “रिटन ओंन इक्विटी”, यानी जब आप किसी कंपनी में निवेश करते हो, तो आप उसे कंपनी के इक्विटी को खरीदते हो, तो आप हमेशा कंपनी के रिटर्न ओंन इक्विटी को अवश्य चेक करें, कि वह कंपनी कितना प्रतिशत इक्विटी पर कमा कर देती है। अगर किसी कंपनी का ROE 15% से 20% है, तो वह कंपनी आपके निवेश के लिए सही साबित हो सकती है। इसके अलावा भी आपके लिए बहुत सारे फैक्टर देखना आवश्यक हो जाता है।

4) कंपनी के मैनेजमेंट को चेक करें

नए निवेशक हमेशा ही किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में जाने, मैनेजमेंट को चेक करें कि क्या उसे कंपनी पर किसी प्रकार का कोई केस तो नहीं चल रहा है?, क्या वह कंपनी किसी प्रकार का फ्रॉड तो नहीं कर रही है? इस प्रकार की जानकारी आपको गूगल पर आसानी से मिल जाएगी। अगर आपको किसी भी कंपनी के बारे में यह जानकारी मिल जाती है, उसे कंपनी पर किसी प्रकार का केस चल रहा है?, क्या किसी प्रकार की समस्याएं हैं? तो आप उसे कंपनी में निवेश न करें।

अगर आप किसी भी कंपनी के बारे में यह जानना चाहते हैं कि उसे पर कोई केस चल रहा है या नहीं या किसी प्रकार का फ्रॉड तो नहीं कर रही वह कंपनी? तो आप इस उदाहरण के जरिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं, और उससे संबंधित आपको बहुत सारे आर्टिकल्स मिल जाएंगे, जिसको पढ़कर आप आसानी से उसे कंपनी के बारे में जान सकते हैं।

Ex: Kotak Bank Case, Paytm Fraud, Paytm Case etc.

5) कंपनी के कंपटीशन को देखें

जिस भी कंपनी में आप निवेश करना चाहते हैं उससे संबंधित उसके कंपीटीटर कंपनी को अवश्य देखें। की उसके कंपीटीटर कंपनी किस प्रकार का काम कर रही है? और यह भी देखें कि आपकी कंपनी जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं वह किस प्रकार से उन कंपनियों से अलग और अच्छे तरीके से कम कर रही है? अगर आपकी कंपनी बाकियों कंपनी से अलग और अच्छा काम नहीं कर रही तो आप उसे कंपनी में निवेश करने से बचे क्योंकि लंबे समय तक वह कंपनी नहीं टिक पाएगी और आपको आपके निवेश में नुकसान भी हो सकता है।

Read Also — नए लोग शेयर बाजार में निवेश कैसे करें ? / Stock Market For Beginners in Hindi

हमारे द्वारा बताए गए इन तथ्यों के आधार पर आप एक अच्छी कंपनियों को चुन सकते हो, लेकिन ध्यान रहे शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिमों भरा काम है, तो आप अपनी सूझबूझ के अनुसार ही किसी भी कंपनी को चुनकर उसमें निवेश करें।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top