About US

StockVastu.com 4 मई 2024 को ढूंढा गया था, यह एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर आप स्टॉक मार्केट और पैसे से संबंधित हर प्रकार की चीजों को सीख सकते हो, हमारे इस वेबसाइट पर स्टॉक मार्केट से संबंधित कुछ चीजें अनुभव के आधार पर बताई गई है और कुछ चीजें शोध करके बताया गया है।

हमारा वेबसाइट बनाने का मकसद लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग शुरुआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान सीख कर शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग करें । और हमारा यह भी लक्ष्य है कि हम शुरुआती लोगों की हर प्रकार के सवाल का जवाब दे पाए।

StockVastu.com

यहां पर आप शेयर मार्केट के कॉन्सेप्ट जैसे निवेश, ट्रेडिंग, आईपीओ संबंधित सभी समस्याओं के सवाल आपको इस वेबसाइट पर मिलेंगे।

  • Investing
  • Trading
  • Insurance
  • IPO Review
  • Share Price Target
  • Stock Market News
  • Chart Analysis

About the Website Author

Prateek Mehta (Owner)

Prateek Mehta

मेरा नाम प्रतीक मेहता है मैं शेयर मार्केट में 2 वर्षों से निवेश और ट्रेडिंग सीख रहा हूं । मुझे अपने शेयर मार्केट के करियर की शुरुआती दिनों में कम ज्ञान होने के कारण बहुत सारी समस्याएं हुई थी, इसके साथ-साथ मुझे गलत गाइडेंस मिलने के कारण भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मैं StockVastu.com के जरिए, शुरुआती लोगों की मदद करना चाहता हूं ताकि उन्हें सही गाइडेंस मिले और वह अपना शेयर मार्केट की यात्रा सुखद बना पाए और अपना उज्जवल भविष्य भी निर्मित कर पाए।

यदि आप मुझसे बात करना चाहते हैं किसी प्रकार की समस्या का हल चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप मुझसे इंस्टाग्राम पर जुड़ सकते हैं ।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं(Share Price Target), यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है, कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

Scroll to Top