TBO Tek IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?

9990.08 करोड रुपए के वैल्यूएशन वाली ट्रैवल कंपनी TBO Tek में 8 मई 2024 से लेकर 10 मई 2024 के बीच आईपीओ बीड ओपन होने वाला है। आज हम लोग इस TBO Tek IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ? ब्लॉग में सबसे पहले यह जानेंगे कि TBO Tek किस प्रकार का बिजनेस करती है, उसके बाद हम लोग इस ट्रेवल कंपनी के वैल्यूएशन को समझेंगे, फिर इसके फाइनेंशियल पर नजर डालेंगे, और इन सब को देखने और समझने के बाद आप खुद से यह निर्णय ले पाएंगे कि आपको इस IPO में अप्लाई करना है या नहीं ?

TBO Tek IPO Review in Hindi

TBO Tek किस प्रकार का बिजनेस करती है ?

TBO Tek एक ट्रेवल एजेंट के तौर पर काम करती है, यह अपनी सेवाएं हर देश में उपलब्ध करवाती है, अगर कोई इंसान कहीं भी घूमना चाहता है तो वह TBO Tek के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा प्राप्त कर सकता है, चाहे कहीं जाने के लिए टिकट बुक करना हो या होटल बुक करना हो या किसी प्रकार का हॉलिडे पैकेज बुक करना हो, यह लगभग हर प्रकार के ट्रैवल सेवाएं प्रदान करती है । यानी आसान शब्दों में समझे तो यह कंपनी ट्रैवल से संबंधित हर प्रकार की सुविधा प्रदान करती है।
एक तरह से समझे तो जिस प्रकार से मेक माय ट्रिप यात्रा संबंधित सुविधाएं प्रदान करती है, यह कंपनी भी ठीक उसी प्रकार से यात्रियों को सुविधा प्रदान करती है।

अब आपके मन में यह सवाल अवश्य आएगा की TBO Tek और मेकमायट्रिप में किस प्रकार से TBO Tek अच्छी है?

जैसे ही कोई यात्री विदेश घूमने के लिए जाता है तो उसे करंसी के एक्सचेंज में हमेशा ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, किंतु इस समस्या का समाधान TBO Tek बहुत ही अच्छे तरीके से करती है यह बायर्स और सेलर को एक दूसरे से जोड़ती है, जिससे यात्रियों को लोकल करंसी आसानी से प्राप्त हो जाती है।

TBO Tek मैं 2000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं, इसके क्लाइंट्स 75000 से भी ज्यादा डेस्टिनेशंस घूम चुके हैं और वह भी 100 से अधिक देशों में ।

TBO Tek IPO Details in Hindi

TBO Tek के आईपीओ में आप 8 में 2024 से लेकर 10 में 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, TBO Tek का प्राइस बैंड 875 से लेकर 920 रुपए प्रति शेयर है, TBO Tek का लोट साइज 16 है, यानी आपको न्यूनतम 14720 रुपए चाहिए इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए। TBO Tek का इशू साइज 1550.81 करोड़ रुपए है, जिसमें से फ्रेश इश्यू 400 करोड़ रुपए है और 1150.81 करोड रुपए ऑफर फॉर सेल है। TBO Tek का एलॉटमेंट डेट 13 मई 2024 है, वहीं इसका रिफंड डेट 14 मई 2024 है और TBO Tek का लिस्टिंग डेट 15 मई 2024 है ।

TBO Tek Financial in Hindi

TBO Tek Financial

● कंपनी के पास 31 मार्च 2023 को 2597.93 करोड रुपए के एसेट थे, वही 31 दिसंबर 2023 को यह नंबर बढ़कर 3754.05 करोड रुपए हो गया।

● इसके रेवेन्यू की बात करें तो मार्च 2023 में 1085.77 करोड़ से दिसंबर 2023 में 1039.56 करोड रुपए था।

● वही इस कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट मार्च 2023 में 148.49 करोड़ था, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 154.18 करोड रुपए हो गया था।

● इस कंपनी का नेटवर्थ मार्च 2023 में 337.19 करोड रुपए था, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 501.201 करोड रुपए हो गया था।

TBO Tek Peer Comparison

TBO Tek Peer

ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे अच्छी कंपनी में से एक Rategain Travel का PE Ratio 113.31 है, वही TBO Tek का 64.58 हैंl इन दोनों कंपनियों के नेटवर्थ गेन की बात करें तो Rategain Travel का प्रतिशत 9.64% है, वही TBO Tek का 44.04% है। अगर TBO Tek के EPS की बात करें तो इसका EPS ₹14.21 है, जो रेट गेम ₹6.29 से काफी अच्छा है।

Read Also — Indegene Ltd IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?

TBO Tek Strength

ट्रैवल इंडस्ट्री में सबसे अच्छी कंपनियों में से एक TBO Tek है, जो 100 से भी ज्यादा देशों में प्रभुत्व जमा के रखती है।

● इसके अलावा इस कंपनी के फाइनेंशियल और पीयर कंपैरिजन को देख तो इसमें ग्रोथ का पोटेंशियल भी नजर आता है।

● इसके अलावा इसके क्लाइंट्स 75000 से भी ज्यादा डेस्टिनेशन पर जा चुके हैं, जो इसे एक भरोसे वाली कंपनी भी बनता है।

TBO Tek Weaknesses

● अगर इसके कमजोरी की बात करें तो ट्रैवल इंडस्ट्री में कंपटीशन काफी ज्यादा होता है ।

● और इस इंडस्ट्री में जो वर्तमान में फाइनेंशियल डाटा है इसे आगे तक बनाए रखना और ग्रो करना काफी मुश्किल बड़ा काम होता है।

● इसके साथ-साथ ही ट्रैवल इंडस्ट्री में किसी प्रकार की आपदा जैसे कॉविड-19 महामारी के आने से इस इंडस्ट्री को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है ।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारे TBO Tek IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ? द्वारा बताई गई जानकारी से आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे, और अब आप यह निर्णय अवश्य ले पाएंगे कि आपको इस आईपीओ में अप्लाई करना है या नहीं ? अगर आपको हमारा या ब्लॉग पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों की साथ अवश्य शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top