शेयर बाजार में निवेश करने वाले शुरुआती लोगों को आईपीओ में निवेश करके पैसा कमाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वे लोग यह जरूर दूसरों लोगों से सुनते हैं कि किसी ने आईपीओ में निवेश करके लाखों और करोड़ कमाए हैं लेकिन सवाल यह है कि आईपीओ से पैसे कैसे कमाए ? / सही आईपीओ कैसे चुने ? आज हम आपको अपने इस ब्लॉग में आईपीओ के बारे में कुछ रुचिकात्माक तथ्य बताएंगे, जो शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे और इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे, कि आप कैसे सही आईपीओ पहचान सकते हैं और उसमें निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।
आईपीओ क्या होता है ?/ What is IPO in Hindi
आईपीओ का फुल फॉर्म “इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग” होता है। जब कोई कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के लिए अपना कुछ हिस्सा लोगों के सामने शेयर के रूप में रखती है, और लोगों से पहली बार उसे शेयर के बदले पैसा लेती है, तो इसे हम आईपीओ कहते हैं यानी वह कंपनी अपना आईपीओ लाकर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना चाहती है।
आईपीओ के बारे में गलत धारणा
आईपीओ के बारे में लोगों की मन में यह गलत जानकारी पहुंचाई जाती है कि आईपीओ की मदद से वह रातों-रात लखपति और करोड़पति बन सकते हैं, यह जानकारी मुख्यतः टीवी चैनल के द्वारा, युटयुबर्स के द्वारा लोगों तक पहुंचाई जाती है, आपने यह अवश्य कभी ना कभी सुना होगा कि इस आईपीओ में निवेश कीजिए और लाखों कमाइए या करोड़ कमाइए।
हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीओ में ऐसा ना के बराबर ही होता है, और ऐसा न होने के दो प्रमुख कारण है :-
1) आप आईपीओ में जितना चाहे उतना पैसा नहीं लगा सकते
जैसे आप किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं तो आप उसे पर अपनी सुविधा अनुसार कितने भी रुपए निवेश कर सकते हैं, लेकिन आईपीओ में ऐसा नहीं होता है आईपीओ मुख्यतः लौट में दिया जाता है, किसी लौट में 15 शेयर होते हैं किसी के आईपीओ के लौट में भी शेयर होते हैं, जो मुख्ता ₹12000 से ₹15000 के बीच में होता है अगर आपको एक लोट मिल भी जाता है, तो आईपीओ के लिस्टिंग डे के दिन आपका पैसा ज्यादा से ज्यादा दो गुना या तीन गुना हो जाता है, अगर आपने सही आईपीओ में निवेश किया है तो। इसका मतलब है कि आप ज्यादा से ज्यादा ₹30000 या 45000 रुपए ही कमा पाते हैं आईपीओ में लखपति या करोड़पति बना आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है।
2) आपको भाग्यशाली होना पड़ेगा
आपने यह आवश्यक सुना होगा कि आईआरसीटीसी अपने लिस्टिंग डे ही दिन 112 गुना पैसा आईपीओ निवेशक को कमा कर दी थी, लेकिन सच यह है की वह आईपीओ 112 लोगों में से किसी एक को ही मिल पाया था, यानी आप अच्छे आईपीओ में तभी ही निवेश कर पाएंगे जब आप काफी भाग्यशाली होंगे।
अब तक आपको यह समझ में आ गया होगा कि आईपीओ से आप शॉर्टकट तरीके से रातों-रात अमीर नहीं बन सकते अगर आपको कोई अच्छा आईपीओ मिल भी जाता है, तो आप ज्यादा से ज्यादा 15000 रुपए ही निवेश कर पाएंगे।
गलत आईपीओ को कैसे पहचाने ?
शेयर बाजार में अगर आप किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको सेलर की आवश्यकता पड़ती है, जो आपको उसे कंपनी के शेयर को बेचे और आप उसे खरीद लो, आप यह अवश्य सोचते हो कि मुझे कितने रुपए पर वह शेयर चाहिए, इस तरह सेलर भी यह अवश्य ही सोचता होगा कि उसे कितने रुपए पर वह शेयर को बेचना है, आपने जितने रुपए पर वह शेयर खरीदने के बारे में सोचा है अगर कोई उतने ही रुपए पर कोई शेयर बेचे तो आप उसे खरीद लेते हो, लेकिन आईपीओ में किसी भी शेयर का प्राइस ना तो सरकार निश्चित करती है और ना ही बायर्स या सेलर्स यह प्राइस उस कंपनी के द्वारा निश्चित किया जाता है।
एक उदाहरण से समझते हैं कि आपके पास कोई जमीन है और आप उसे जमीन को बेचना चाहते हो आपको एक खरीदार मिला जो वह जमीन 50 लाख रुपए में खरीदने के लिए तैयार हो गया, लेकिन आपको एक और खरीदार मिला जो उसे जमीन को 60 लाख रुपए में खरीदने के लिए तैयार हो गया, तो आप हमेशा ही उसे 60 लाख रुपए वाले खरीदार को ही अपना जमीन बेचोगे। ठीक उसी तरह कंपनियां भी अपना आईपीओ उसी को ही देती है जो उसे उसे शेयर का ज्यादा दाम देता है, और इसी वजह से ज्यादातर कंपनी के आईपीओ ओवरवैल्यूड होते हैं उनका दाम सही नहीं होता।
और कोई भी किसी कंपनी का मालिक हमेशा ही यह चाहेगा कि उसके आईपीओ का दाम ज्यादा से ज्यादा हो और कंपनी के मालिक मैं लालच का आना यह एक गलत इशारा होता है, अब इस आसन से तथ्य के द्वारा यह समझ सकते हो कि आपको किस आईपीओ में निवेश नहीं करना है।
आपने यह तो समझ लिया कि आपको किस कंपनी के आईपीओ में निवेश नहीं करना है, तो चलिए अब समझते हैं कि आप किस तरह एक अच्छा आईपीओ चुन सकते हो? और किस प्रकार के आईपीओ में आपको निवेश करना चाहिए ?
Read Also — TBO Tek IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?
सही आईपीओ कैसे चुने ?
आप इन तीन तरीकों की मदद से यह समझ सकते हो, कि आप कैसे एक सही आईपीओ चुन सकते हो :-
1) यदि कंपनी दबाव में आकर आईपीओ लॉन्च कर रही हो तो
जैसे हमने आपको एक जमीन का उदाहरण देकर पिछले भाग में यह समझाया कि आप उसे ही जमीन बेचोगे जो आपको उसे जमीन की ज्यादा कीमत देगा, किंतु यदि आपको पैसे की सख्त जरूरत हो तो आप यह सोचोगे कि आपको उसे जमीन के जितने जल्दी पैसे मिल जाए उतना सही होगा, आप उस जमीन को बेचने वक्त यह नहीं सोचोगे की कौन ज्यादा पैसा दे रहा है या कौन कम? आप यह सोचोगे की कौन जल्दी पैसा दे रहा है ।
ठीक उसी प्रकार कंपनियों को भी बहुत प्रकार के सरकारी दबाव या किसी प्रकार के पेनल्टी के दबाव में या किसी अन्य प्रकार के दबाव के कारण वह जल्दी-जल्दी अपना आईपीओ लाकर शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है, वे सारी कंपनियां यह सोचती है कि अगर उसका आईपीओ पूरा नहीं खरीदा गया तो उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, तो आप रिसर्च करके उन आईपीओ के बारे में जान सकते हो, यह एक सही तरीका होता है इससे आपको अच्छी कंपनियों सस्ते दामों पर मिल जाती है। इन कंपनियों में मुख्यतः बैंक और छोटे फाइनेंस वाली कंपनियां शामिल होती है।
2) सरकारी आईपीओ हो तो
अगर सरकार अपनी किसी कंपनी का आईपीओ ला रही है तो आप उसमें निवेश कर सकते हो, क्योंकि सरकार लोगों के मन में अपना एक गलत इमेज नहीं बिठाना चाहती कि वह पब्लिक का पैसा लूटना चाहती है। समानता सरकार सही दाम पर कंपनियों के आईपीओ लेकर आती है, ताकि उस कंपनी की डिमांड लोगों के बीच बनी रहे लोग उसे कंपनी के शेयर को खरीदें।
3) आईपीओ में सबसे आखरी दिन अप्लाई करें
निवेशक को आईपीओ में अप्लाई करने के लिए मुख्यतः तीन दिन दिए जाते हैं, पहले के 2 दिन के उसे आईपीओ के न्यूज़ को देखकर आप यह यह समझ सकते हो कि वह आईपीओ कितनी बार ज्यादा दम पर खरीदा गया, क्या लोग उसमें किस प्रकार का रुचि दिखा रहे हैं?, अगर आपको लगता है कि लोग इसमें रुचि दिखा रहे हैं और यह आईपीओ सही है तो आप उसमें तीसरे दिन निवेश कर सकते हो, इसमें आईपीओ के अलॉटमेंट पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ता है।
निष्कर्ष
आप आप हमारे द्वारा बताए गए आईपीओ से पैसे कैसे कमाए ? / सही आईपीओ कैसे चुने ? इन तरीकों की मदद से यह जान सकते हो कि आपको कि आईपीओ में निवेश नहीं करना है ? और आपको कि आईपीओ में निवेश करना चाहिए? हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके अवश्य ही काम में आएगी अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा जो आईपीओ में रुचि रखते हैं।