9 पर्सनल फाइनेंस के नियम, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए

9 पर्सनल फाइनेंस के नियम

9 पर्सनल फाइनेंस के नियम: लोग पैसा कमाना तो अवश्य जानते हैं किंतु उसे पैसे को कैसे मैनेज करना है और उसे कैसे ग्रो करना है, इसके बारे में काफी कम ही लोगों को पता होता है और इन नियमों को न जानने का सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि हम तेज गति से ग्रो नहीं कर पाते हैं, तो इसलिए आज इस ब्लॉग में हमलोग पर्सनल फाइनल पर 10 ऐसे नियम के बारे में जानने वाले हैं जो आपको आपके पैसे कमाने की गति को और भी बढ़ा देगा।

9 पर्सनल फाइनेंस के नियम

9 पर्सनल फाइनेंस के नियम

तो चलिए हम आपको 9 ऐसे पर्सनल फाइनेंस के नियम बताते हैं, जो आपको जिंदगी में तेज गति से ग्रो करने में काफी मदद करने वाला है, हो सकता है कि इन नियमों में से कोई एक नियम आपकी पूरी जिंदगी बदल दे।

1) 72 के नियम के तहत अपना पैसा निवेश करें

इस नियम के मुताबिक आप यह जान सकते हैं कि आप जिस भी चीज में अपना पैसा लगा रहे हैं या निवेश कर रहे हैं, वह आपको कितने साल में आपका पैसा दोगुना करके देगा।

उदाहरण के लिए जब आप कोई FD में अपना पैसा लगाते हैं, तो वह आपको 7% का वार्षिक रिटर्न देता है। यानी जब आप 72 को 7(72/7) से भाग करेंगे तो यानी आपका पैसा लगभग 10 सालों में दो गुना हो जाएगा।

इस नियम की मदद से आप उन चीजों में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं, जहां आपको कम समय में ही आपका पैसा दोगुना हो जाए, इससे आपके पैसे को जल्दी बढ़ने में मदद मिलेगी।

2) (100-आयु) नियम के तहत शेयर बाजार में निवेश करें

यह नियम हमें यह बताता है कि आपकी जितनी भी आयु है, उसको 100 में घटाने के बाद जितना बचे उतना प्रतिशत अपनी आय का हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करें।

उदाहरण के लिए यदि आपकी आय 20 साल है तो उसे 100 में घटाने के बाद 80 बचता है, तो यानी आप अपना 80% आय शेयर बाजार में निवेश करें, और बाकी बचा हुआ हिस्सा आप किसी और चीज में निवेश कर सकते हैं। यह नियम आपको जोखिम लेना सिखाता है और इस नियम की मदद से आप अपने पैसे को बहुत जल्दी बढ़कर बड़ा बना सकते हैं।

3) 50/30/20 का नियम के तहत अपने पैसे को मैनेज करें

यह नियम मुख्यतः हमें अपने पैसे को मैनेज करना सीखता है, यह नियम यह कहता है कि आप अपनी आय का 50% हिस्सा अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए खर्च करें, तथा 30% हिस्सा उन चीजों के लिए खर्च करें जो आपके लिए बेहद जरूरी है, जैसे लोन, बकाया बिल इत्यादि और बचा हुआ 20% हिस्सा आप कहीं भी निवेश करें।

उदाहरण के लिए यदि आप ₹50000 हर महीना कमाते हैं तो आप इसका 50% हिस्सा यानी ₹25000 अपने रोजमर्रा की जरूरत के लिए खर्च करें तथा 30% हिस्सा यानी ₹15000 आप बेहद जरूरी कामों के लिए खर्च कर सकते हैं, साथ ही 20% हिस्सा यानी ₹10000 आप कहीं भी तथा किसी भी चीज में निवेश कर सकते हैं, इस नियम की मदद से आप अपने पैसे को अच्छी तरह मैनेज कर सकेंगे।

4) 6 एक्स नियम के तहत पैसे बचाएं

यह नियम हमें भविष्य में किसी प्रकार की आने वाली विपदा से बचने के लिए पैसा बचाने की सलाह देता है। इस नियम के मुताबिक आपको एक महीना गुजारने में जितने भी रूपयों की जरूरत होती है, उसके हिसाब से अगले 6 महीने तक के पैसे को आप इमरजेंसी फंड के तौर पर बचा कर रखें।

उदाहरण के लिए यदि आपका एक महीने का खर्च ₹20000 है, तो आप उसे हिसाब से अगले 6 महीने तक के लिए 1,20,000 रुपए इमरजेंसी फंड के तौर पर कहीं भी बचा कर रखें, यह नियम आपके भविष्य में आने वाली विपदा से निपटने में मदद करेगा।

5) 40% EMI नियम के तहत ही लोन ले

आप में से हर कोई किसी न किसी प्रकार का लोन लेना चाहता है, किंतु लोन लेने का सही तरीका है 40% EMI नियम। यह नियम हमें यह बताता है, कि आप अपने ऊपर उतना ही लोन ले सकते हैं, जिससे आपका EMI आपकी आय के 40% से ज्यादा का ना हो।

उदाहरण के लिए यदि आपकी आय 1 लाख रुपए प्रति महीना है, तो आपकी हर महीने की ईएमआई 40% यानी ₹40000 से ज्यादा का नहीं होना चाहिए। इस नियम की मदद से आपकी जिंदगी में लोन यानी कर्ज का बोझ कम होगा।

6) 20 एक्स इंश्योरेंस नियम के तहत टर्म इंश्योरेंस ले

इस नियम के मुताबिक आप अपनी सालाना आय का 20 गुना लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए और इस नियम के मुताबिक टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए।

उदाहरण के लिए यदि आपकी सालाना आए ₹5,00,000 है तो आपको 20 गुना यानी 1 करोड रुपए का लाइफ इंश्योरेंस यानी टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए।

7) (25X) 25 एक्स रिटायरमेंट नियम के तहत रिटायरमेंट प्लान करें

हम में से कई सारे लोगों की इच्छा होती है कि हम 40 की उम्र में या फिर 45 की उम्र में या 50 की उम्र में या 60 की उम्र में रिटायर हो जाए, और 25 एक्स नियम हमें यह सिखाता है कि आप हर साल जितना पैसा खर्च करते हो, उसका 25 गुना पैसा आपके सेविंग अकाउंट में होना चाहिए, तब आप अपना रिक्वायरमेंट का प्लान कर सकते हो।

उदाहरण के लिए अगर आप हर साल 10 लाख रुपए खर्च करते हो, तो आपके पास 25 गुना पैसा यानी 2 करोड़ 50 लाख रुपए आपके सेविंग अकाउंट में होना अति आवश्यक है, तभी आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर सकते हो।

8) 1st विक नियम के तहत निवेश करें

यह नियम हमें यह सिखाता है कि आपको महीने के पहले हफ्ते में ही निवेश करना चाहिए। क्योंकि अक्सर लोग महीने के अंतिम में निवेश करने के बारे में सोचते हैं, और उनके साथ अक्सर ऐसा होता है कि वह शुरू-शुरू में यह सोचते हैं कि वह इस महीने ₹10,000 निवेश करेंगे और महीने के खत्म होते-होते उनके पास ₹5,000 ही बसता है, जिससे उनका पूरा प्लान खत्म हो जाता है। तो यह नियम हमें यह सिखाता है कि आपको महीने के पहले सप्ताह में ही निवेश करना चाहिए।

9) 3×3×3 निवेश नियम के तहत अपना पैसा निवेश और खर्च करें

यह नियम हमें यह सिखाता है, कि आपको सबसे पहले तीन सबसे जरूरी चीजों में निवेश करना चाहिए और वह है:- 1)हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और इमरजेंसी फंड। उसके बाद आपके लिए जो ज्यादा जरूरी है, 2) आप उन चीजों में निवेश करें जैसे आपने किसी से कर्ज लिया है तो आप उनको अपना पैसा दे, अपने रिटायरमेंट के लिए अपना पैसा किसी स्कीम में डालें या तीसरी आप सावरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें, क्योंकि सावरेन गोल्ड बॉन्ड एक ऐसा निवेश है जहां पर इसके दाम दुनिया के अनुसार तय होते हैं यह ना तो किसी एक देश में होने वाले दिक्कतों के कारण इसके दाम पर कोई असर पड़ता है तो यह आपके लिए एक अच्छा निवेश हो सकता है। 3) और तीसरी चीज है कि आप निवेश करें यह निवेश आपका शेयर बाजार में रियल स्टेट में या किसी भी अन्य चीजों में हो सकता है।

Read Also — शेयर में निवेश कैसे करें ? / निवेश के लिए शेयर कैसे ढूंढे?

Note: इन 9 पर्सनल फाइनेंस के नियम, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए, सभी नियमों को अपनाने से पहले आप अपनी स्थिति के अनुसार जरूर चेक करें, क्योंकि यह सभी नियम बस एक नियम है इन्हें ना तो आपकी स्थिति का पता है और ना ही आपके आय के बारे में कुछ अता-पता है, तो इसलिए आप इन नियमों में से किसी भी नियम को अपने से पहले इन पर विचार करें उसके बाद ही अपनाए।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

About Prateek Mehta

I'm a Stock Market Trader and want to help new Trader and Investor for do their job in Right way.

View all posts by Prateek Mehta →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *