Ameer Kaise Bane: रॉबर्ट कियोसकी के अनुसार अगर आप पैसे के लिए काम ना करके एसेट्स के लिए काम करोगे तो भविष्य में आप बहुत अमीर बन सकते हो। लेकिन कई लोगों को यह पता ही नहीं होता कि एसेट्स क्या होते हैं? तथा किस प्रकार के Assets को खरीद कर या उसमें निवेश करके भविष्य में अमीर बना जा सकता है, इसलिए आज हम लोग इस ब्लॉग की माध्यम से यह जानने वाले हैं, कि आप कैसे और किस प्रकार के एसेट्स में निवेश करके अमीर बन सकते हो? यह ब्लॉग आपकी जिंदगी को एक नया मोड़ भी दे सकता है।
Assets Kya hota hai? / एसेट्स क्या होता है?
रॉबर्ट कियोसकी के अनुसार “ऐसी कोई भी चीज जो आपकी जेब में पैसा डाले उसे प्रायः हम एसेट्स कहते हैं।” चाहे वह आपका घर हो, जमीन हो या अगर आपने शेयर्स में बाॅन्ड में या ईटीएफ में निवेश किया हो, अगर वह आपके जेब में पैसा डाल रही है या आपको पैसा कमा कर दे रही है तो उसे हम एसेट्स कहते हैं।
तो चलिए अब हम एक-एक करके उन सभी एसेट्स के बारे में जानते हैं, जो आपको भविष्य में अमीर (Ameer Kaise Bane) बनने में मदद करेगी।
1) बिजनेस
“बिजनेस” चाहे वह किसी भी प्रकार का हो एक ऐसा एसेट्स होता है, जो आपको अमीर बनने में सबसे ज्यादा मदद करता है। आप जितने भी मिलियनर्स या बिलियनर्स को देखते हैं, उन्हें सबसे ज्यादा लोग ऐसे होते हैं, जो किसी न किसी प्रकार का बिजनेस कर रहे होते हैं। बिजनेस के अंदर कुछ कमियां भी है, इसमें रिस्क काफी ज्यादा होता है तथा लिक्विडिटी काफी कम होती है। यानी आप रातों-रात किसी भी बिजनेस में सक्सेसफुल नहीं बन सकते, और अगर आपने कोई गलत निर्णय ले लिया, तो आपका बिजनेस खत्म भी हो सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार का बिजनेस करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से जान ले तथा रिसर्च कर ले।
2) रियल एस्टेट / Real Estate
रियल एस्टेट के बारे में सबसे खास बात यह है कि जिनके पास ज्यादा मात्रा में प्रॉपर्टी होती है, वह मिलियनर्स आसानी से बन जाते हैं। हम यहां पर बिलियनर्स की बात नहीं कर रहे, लेकिन सदा मात्रा में निवेश करने से आप मिलियनर्स अवश्य बन सकते हो। रियल एस्टेट में भी कुछ कमियां है इसमें लिक्विडिटी की काफी कमी होती है। हो सकता है जब आपको पैसे की जरूरत पड़े तो उसे टाइम पर आपको बायर्स ना मिले।
3) पेपर एसेट
पेपर एसेट को आप स्टॉक भी समझ सकते हैं, स्टॉक में निवेश करना यह एक ऐसा तरीका है, जो आपको बिलियनर्स अवश्य बना सकता है। इसके अलावा यदि आप रेगुलर इनकम चाहते हैं तो आप बॉन्ड में, म्युचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं।
4) कमोडिटी एसेट
कमोडिटी एसेट में मुख्यतः तेल, गोल्ड, सिल्वर होते हैं तथा इसके अलावा भी अलग-अलग प्रकार के कमोडिटी होते हैं। जिसमें आप निवेश करके लंबे समय के अंतराल में आप अच्छा खासा पैसा बनाकर अमीर बन सकते हैं। रिसेशन के समय गोल्ड, सिल्वर इन सभी प्रकार के कमोडिटीज आपको हैज करने में काफी मदद करते हैं, रिसेशन के समय हो सकता है, कि आपका स्टॉक में निवेश किया हुआ पैसा गिर रहा हो, किंतु यह कमोडिटी आपके पैसे को हैज करने में मदद करते हैं।
5) कैश / Cash
अपने पास पर्याप्त मात्रा में कैश का होना काफी आवश्यक होता है, क्योंकि जब किसी भी देश की इकोनॉमी गिर रही होती है, तो वह अच्छा समय होता है किसी स्टॉक में या कमोडिटी में या किसी अन्य प्रकार के एसेट में निवेश करने का, क्योंकि उसे समय सभी चीजों के दाम काफी गिर जाते हैं और यदि आपके पास उसे समय कैश होता है तो आप उसे कैश का प्रयोग सस्ती चीजे को खरीदने के लिए कर सकते हैं, जिससे लंबे समय में आपको आपके निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सके।
6) इक्विपमेंट तथा मशीनरी
सामान्य यदि इक्विपमेंट को आप एसेट के तौर पर इस्तेमाल करेंगे, तो वह भी आपको पैसे कमा कर दे सकता है। यदि आप अपने कार का इस्तेमाल किसी को रेंट पर देने के लिए करेंगे तो वह आपको रेंट के बदले पैसे देगा। इस तरह यदि किसी फैक्ट्री के अंदर कोई मशीन है, तो वह भी उसके मालिक को पैसा कम कर दे रही होती है, तो वह भी एक प्रकार का एसेट हो जाती है। यदि आप इक्विपमेंट और मशीनरी का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं तो वह समान्यतः एसेट बन जाते हैं।
7) इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का मतलब कि आपके पास किसी भी चीज का पेटेंट किया हुआ हो या उसे चीज पर आपका हक होना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि आपने कोई एक किताब लिखी हो और उसको अपने नाम पर पेटेंट करवा लिया हो, तो उस किताब का इस्तेमाल यदि कोई दूसरा व्यक्ति करता है तो वह आपको रॉयल्टी के रूप में कुछ पैसे देता है और यह पेटेंट की हुई चीज आपके लिए एसेट का काम करती है, इस तरीके से भी आप पैसा कमा सकते हो।
8) ब्रांड तथा गुडविल
नए जमाने में ब्रांड की वैल्यू भी काफी ज्यादा होती है। अगर किसी ने किसी प्रकार का ब्रांड बनाया हो और कोई दूसरा व्यक्ति उस ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करना चाहता हो, तो वह व्यक्ति आपको उसे ब्रांड के नाम के बदले पैसे ऑफर करता है, वह ब्रांड आपके लिए एक प्रकार से एसेट के रूप में भी काम करती है।
9) लोग / People
“लोग” भी एक प्रकार से एसेट के रूप में आते हैं। उदाहरण के लिए आप किसी भी बड़ी कंपनी को देख ले उनमें काफी सारे लोग उसे कंपनी के लिए काम करते हैं, जो उसे कंपनी को पैसा कम कर देते हैं। यदि आपने सही लोगों में निवेश किया है, तो वे लोग भी आपके लिए एसेट के रूप में काम करते हैं और आपको पैसा कम कर देते हैं।
10) काॅटेंट
नए जमाने में काॅटेंट भी एसेट के रूप में काम करता है, चाहे वह किसी भी प्रकार का काॅटेंट हो चाहे वह यूट्यूब वीडियो हो या इंस्टाग्राम रील्स हो या कोई मूवी हो, यह सभी काॅटेंट पैसे कमा कर देती है, तो इसलिए अगर आप काॅटेंट क्रिएट भी करते हो, तो उनकी मदद से भी पैसा कमा सकते हो और कंटेंट भी एक एसेट के रूप में आ जाती है।
Read Also :- शेयर में निवेश कैसे करें ? / निवेश के लिए शेयर कैसे ढूंढे?
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस Ameer Kaise Bane: इन्हीं 10 Assets की वजह से लोग अमीर बनते हैं! ब्लॉग में बताए गए 10 एसेट की मदद से आप भविष्य में जरूर अमीर बनोगे, केवल आवश्यकता है आपको सही दिशा में काम करने की। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा।