Option Trading Kaise Kare? / ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?

Option Trading Kaise Kare: भारत में कॉविड-19 महामारी के बाद शेयर बाजार के एक पहलू ऑप्शन ट्रेडिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को हमेशा ही यह दिक्कत होती है कि Option Trading Kaise Kare? / ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?, अगर आपके साथ भी यह दिक्कत है, तो आज हम आपको अपने इस ब्लॉग में ऑप्शन ट्रेडिंग के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को बताएंगे, जिसकी मदद से आप कुशलता पूर्वक ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Option Trading Kaise Kare

सबसे पहले हम लोग यह जानते हैं कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है? और यह कितने प्रकार का होता है?

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है?

ऑप्शन ट्रेडिंग एक प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसमें किसी खास तारीख के अंदर उसे सिक्योरिटी को खरीदने अथवा बेचने का अधिकार देता है, लेकिन इस कॉन्ट्रैक्ट का रिस्पांसिबिलिटी नहीं देता। यह सभी कॉन्ट्रैक्ट एक अंडरलाइन एसेट यानी अंतरनिहित संपत्ति से जुड़ा होता है। इसमें दो प्रकार के ऑप्शन को आप बीच और खरीद सकते हैं, जिसमें पहला होता है कॉल ऑप्शन और दूसरा पुट ऑप्शन।

Option Trading Kaise Kare? / ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?

अगर आप ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको इन प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं:-

1) सबसे पहले डिमैट अकाउंट खोलें

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले किसी भी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट यानी ब्रोकर के पास अपना एक डीमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा। ये डिमैट अकाउंट एक अकाउंट होता है, जिसमें आपकी सभी शेयर या ऑप्शन के बाय और सेल ऑर्डर लगाए जाते हैं, और सभी आर्डर का लेखा-जोखा इसी डिमैट अकाउंट में रहता है। यह डिमैट अकाउंट आप ऑनलाइन किसी भी ब्रोकर के पास खोल सकते हैं।

जहां कुछ ब्रोकर के नाम दिए गए हैं, जिनके ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

जीरोधा
एंजेल वन
अपस्टॉक्स
कोटक सिक्योरिटीज
5 पैसा

2) उसके बाद फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट इनेबल करें

अगर आपने डिमैट अकाउंट ओपन कर लिया है, तो आपको ऑप्शन में ट्रेडिंग करने के लिए फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट को इनेबल करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग में लोग ज्यादातर नुकसान करते हैं और ये उनकी योग्यता और क्षमता को प्राप्त करने के लिए किया जाता है, कि वह ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए उपयुक्त है या नहीं?, फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट इनेबल करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को रिव्यू करने के लिए देना पड़ेगा जैसे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि।

3) इंडेक्स को चुनकर सेलेक्ट करें

फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट इनेबल होने के बाद आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए किसी भी इंडेक्स (Nifty/Bank Nifty) को चुन सकते हैं, जिस इंडेक्स में आप ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं। यदि आप स्टॉक में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपको सर्च में जाकर किसी भी स्टॉक को सर्च करके उसको सेलेक्ट करना पड़ेगा।

4) ऑप्शन चैन पर जाएं और स्ट्राइक प्राइस सेलेक्ट करें

इंडेक्स को चुन लेने के बाद आपको उसके ऑप्शन चेन पर जाना पड़ेगा और लाइव मार्केट में ट्रेड लेने के लिए आपको किसी एक स्ट्राइक प्राइस को चुनना पड़ेगा। स्ट्राइक प्राइस मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं, “ओटीएम एटीएम तथा आईटीएम” इन तीनों में से आप किसी एक स्ट्राइक प्राइस को चुनकर ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

5) स्ट्राइक प्राइस को चुनकर अपना आर्डर डालें

यदि आपने किसी एक स्ट्राइक प्राइस को चुन लिया है, तो उस पर जाकर आपको अपना क्वांटिटी, मार्केट प्राइस, स्टॉप लॉस तथा टारगेट डालना पड़ेगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका ट्रेड ऑप्शन में सफलतापूर्वक हो जाएगा। उसके बाद यदि आपको प्रॉफिट या नुकसान होता है, तो आप ट्रेड से निकलने के लिए एग्जिट बटन पर क्लिक करेंगे और आप ट्रेड से निकल जाएंगे।

Read Also — Trading Kaise Sikhe ? / ट्रेडिंग कैसे सीखे ? – ट्रेडिंग क्या होता है?

निष्कर्ष

हमने आपको अपने इस Option Trading Kaise Kare? / ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें? ब्लॉग में ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है? यह कितने प्रकार का होता है? तथा ऑप्शन में ट्रेडिंग कैसे करें? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा जो शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top