IEX Share Price Target 2025 to 2030/ आईईएक्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030- संपूर्ण विश्लेषण

IEX Share Price Traget 2025

IEX Share Price Target 2025: 2018 में आईईएक्स यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज शेयर ने ₹318 का ऑल टाइम हाई बनाया था और मई 2024 में यह अपने ऑल टाइम हाई से 55% नीचे है। तो क्या एक रिटेल निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं?, हम इस IEX Share Price Target 2025 to 2030/ आईईएक्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030- संपूर्ण विश्लेषण ब्लॉग में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के बारे में संपूर्ण विश्लेषण करेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे कि क्या हमें आईईएक्स में निवेश करना चाहिए या नहीं?

IEX Share Price Traget 2025

 

IEX Share Price Target 2025 to 2030/ आईईएक्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030

IEX कंपनी जो पावर सेक्टर में 95% मार्केट शेयर के साथ मोनोपोली बिजनेस करती है, जिसका मार्केट कैप केवल मई 2024 में 13,000 करोड रुपए का है और अगर यह 10 गुना बढ़कर 1,30,000 करोड रुपए वाली मार्केट कैप स्टॉक बन गई, तो इसका शेयर प्राइस टारगेट इस प्रकार हो सकता है :-

● 2025 में आईईएक्स का शेयर प्राइस टारगेट 180 रुपए से लेकर 210 रुपए के बीच हो सकता है।

● 2026 में आईईएक्स का शेयर प्राइस टारगेट 255 रुपए से लेकर 285 रुपए के बीच हो सकता है।

● 2027 में आईईएक्स का शेयर प्राइस टारगेट 319 रुपए से लेकर ₹349 तक हो सकता है।

● 2028 में आईईएक्स का शेयर प्राइस टारगेट 430 रुपए से लेकर 477 तक हो सकता है।

● 2029 में आईईएक्स का शेयर प्राइस टारगेट 483 रुपए से लेकर 523 के बीच हो सकता है।

● 2030 में आईईएक्स का शेयर प्राइस टारगेट ₹600 से लेकर ₹700 के बीच हो सकता है।

और इसके अलावा भी यह कंपनी अगर निरंतर बढ़ती रही तो यह कंपनी का शेयर प्राइस आने वाले समय में ₹1300 से लेकर 1400 रुपए तक भी हो सकता है।

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले हमें उस स्टॉक के बारे में तथा उसके सेक्टर के बारे में जानकारी हासिल करना कर लेना चाहिए, क्योंकि कोई स्टॉक तभी ग्रो कर सकता है जब उसे स्टॉक का सेक्टर ग्रो करेगा। तो चलिए हम सबसे पहले इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के सेक्टर के बारे में जानते हैं।

आईईएक्स शेयर का सेक्टर विश्लेषण

आईईएक्स शेयर पावर सेक्टर के अंतर्गत आता है। भारतीय सरकार इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी के स्रोत पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, जिसमें सरकार डेकार्बोनाइजेशन, डिसेंट्रलाइजेशन, डेमोक्रेटाइजेशन तथा डिजिटाइजेशन पर मुख्ता ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और सरकार 2030 तक यह चाहती है कि रिन्यूएबल एनर्जी का 50% हिस्सा पावर सेक्टर से आए।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का बिजनेस क्या है?

भारत में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी आईईएक्स एक ऑटोमेटिक और ट्रांसपेरेंट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जो इलेक्ट्रिसिटी और रिन्यूएबल एनर्जी बनाने वाली कंपनी के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रस्तुत करती है तथा उन कंपनियों को सर्टिफिकेट भी देती है। इनके पास 7600+ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड किए हुए भागीदार हैं तथा 4800+ से भी ज्यादा कमर्शियल और इंडस्ट्रीज जुड़े हुए हैं। यह ISO सर्टिफाइड कंपनी है जो एनएससी और बीएसई में 2008 में लिस्ट होने के बाद स्टॉक मार्केट में आई थी।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज न सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी के लिए प्लेटफार्म प्रोवाइड करती है, बल्कि गैस एक्सचेंज तथा कार्बन एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। पावर गैस तथा कार्बन एक्सचेंज में इसका मार्केट शेयर 95% से ज्यादा है, हालांकि इस बिजनेस में भी कंपीटीटर्स आ गए हैं, किंतु इंडियन एनर्जी एक्सचेंज इस बिजनेस में मोनोपोली करती है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज वित्तीय विवरण

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी आईईएक्स फाइनेंशियल ईयर 2023 में 344.5 करोड रुपए का रेवेन्यू बनाई थी जिसमें टैक्स के बाद प्रॉफिट 217.5 करोड रुपए था, जो 2024 में बढ़कर रेवेन्यू 401.6 करोड रुपए हो गया तथा टैक्स के बाद प्रॉफिट 254.1 करोड रुपए हो गया था।

इसके अलावा कंपनी का नेट प्रॉफिट 329 करोड रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.69% है, इसका अर्निंग प्रति शेयर 3.69 रुपया है, आईईएक्स के पास कर्ज केवल 12.1 करोड रुपए है। इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.01% है तथा पित्रोस्की स्कोर 4.0 है। आईईएक्स का ROE 39.4% है तथा ROCE 51.8% है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पक्ष बातें :-

1) इस कंपनी का बिजनेस क्षेत्र में 95% से ज्यादा मार्केट शेयर है, जो इसे मोनोपोली बिजनेस बनाती है।

2) यह न केवल रजिस्टर्ड पार्टिसिपेंट को पावर एक्सचेंज, बल्कि गैस एक्सचेंज तथा कार्बन एक्सचेंज भी उपलब्ध कराती है।

3) भारतीय सरकार 2030 तक पावर सेक्टर से 50% रिन्यूएबल एनर्जी चाहती है, जिससे भविष्य में पावर सेक्टर के इस कंपनी में ग्रो होने की संभावनाएं प्रकट होता है।

4) आईईएक्स में 35% से ज्यादा FII और DII निवेशक मौजूद है, जो इसे निवेश के लिए एक अच्छी कंपनी बनाता है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज विपक्ष बातें :-

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का PE रेश्यो 39.8 है तथा बुक वैल्यू ₹9.56 है, जो इसे ओवरवैल्यूड बनाती है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में निवेश करें या नहीं?

आईईएक्स में 35% से ज्यादा म्युचुअल फंड्स तथा एफआईआई निवेदक मौजूद है, जो इसे एक अच्छे निवेदक की कंपनी बनता है। इसके साथ ही 95% से अधिक मार्केट में शेयर होने के कारण यह एक मोनोपोली बिजनेस करती है, आईईएक्स अपने ऑल टाइम हाई से 55% नीचे है, साथ ही कंपनी के PE और बुक वैल्यू रेश्यो को छोड़कर सभी फाइनेंशियल रेशों काफी मजबूत है। कंपनी साल दर साल अपना प्रॉफिट भी बढ़ा रही है। इतने सारे सभी फैक्टर होने के बावजूद हम यह समझ सकते हैं, कि यह एक निवेश के लिए अच्छी कंपनी है और हमें इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए।

Read Also 

 फेडरल बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030

इरकॉन शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030

अक्षर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का मार्केट शेयर क्या है?

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज एक मोनोपोली बिजनेस करती है, जिसमें इसका मार्केट शेयर 95% से भी ज्यादा है। हालांकि इस बिजनेस में कंपटीशन धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिसके कारण इसका मार्केट शेयर थोड़ा घट सकता है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का बिजनेस क्या है?

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज मुख्यतः अपने क्लाइंट्स को पावर एक्सचेंज, गैस एक्सचेंज तथा कार्बन एक्सचेंज ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सुविधा प्रदान करती है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे इस IEX Share Price Target 2025 to 2030/ आईईएक्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030- संपूर्ण विश्लेषण ब्लॉग से इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आप हमारे इस जानकारी के आधार पर यह निर्णय ले पाएंगे कि आपको इस कंपनी में निवेश करना है या नहीं?

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

About Prateek Mehta

I'm a Stock Market Trader and want to help new Trader and Investor for do their job in Right way.

View all posts by Prateek Mehta →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *