Go Digit IPO Review in Hindi: अप्लाई करें या नहीं ?

Go Digit IPO

Go Digit IPO: गो डिजिट आईपीओ 15 मई 2024 से 17 मई 2024 तक अप्लाई के लिए खुला है। आज इस ब्लॉग Go Digit IPO Review in Hindi: अप्लाई करें या नहीं ? में हम लोग गो डिजिट के आईपीओ के बारे में जानेंगे, इसके साथ-साथ हम लोग यह भी जानेंगे कि गो डिजिट किस प्रकार का काम करती है? इसका वित्तीय विवरण क्या है? और हम लोग इसके पियर तुलना भी करेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे कि हमें इस आईपीओ में अप्लाई करना है या नहीं?

Go Digit IPO

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड आईपीओ विवरण

गो डिजिट आईपीओ

Go Digit IPO में आप 15 मई 2024 से 17 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं, गो डिजिट आईपीओ का टोटल इश्यू साइज 96,126,686 शेयर है जिसका कुल मूल्य ₹2614.65 करोड रुपए है। जिसमें 41,360,294 शेयर फ्रेश इश्यू के हैं, जिसका कुल मूल्य 1,125 करोड रुपए है और 54,766,393 शेयर ऑफर फॉर सेल है, जिसका कुल मूल्य 1489.65 करोड रुपए है। गो डिजिट आईपीओ का लाॅट साइज 55 शेयर प्रति लाॅट है और इसका प्राइस बैंड 258 रुपए से लेकर 272 रुपए प्रति शेयर है, रिटेल निवेश को को न्यूनतम ₹14,960 इस आईपीओ में निवेश करने पड़ेंगे। इसका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। जो बीएससी और एनएससी दोनों पर लिस्ट होगा।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 11 मई 2024 तक ₹70 था, गो डिजिट के आईपीओ का अनुमानित लिस्ट मूल्य ₹342 है, यानी आईपीओ लिस्टिंग के वक्त अपेक्षित लाभ 25.74% हो सकता है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ टाइमलाइन

गो डिजिट आईपीओ टाइमलाइन

गो डिजिट आईपीओ 15 मई 2024 दिन बुधवार को निवेश के लिए खुलेगा और 17 मई 2024 दिन शुक्रवार को बंद हो जाएगा, इस आईपीओ के आवंटन की तारीख 21 मई 2024 दिन मंगलवार है और निवेशकों को रिफंड 22 मई 2024 दिन बुधवार को मिलेगा। आईपीओ आवंटित होने वाले निवेशकों के डिमैट अकाउंट में 22 मई 2024 दिन बुधवार को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे, गो डिजिट आईपीओ के लिस्टिंग तारीख 23 मई 2024 दिन गुरुवार है जो एनएससी और बीएससी दोनों पर लिस्ट होगा।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का बिजनेस क्या है ?

गो डिजिट की स्थापना दिसंबर 2016 में हुई थी, यह एक बीमा प्रदाता कंपनी है जो मुख्यतः मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा, देयता बीमा और अन्य प्रकार के बीमा उत्पाद सुविधा प्रदान करती है, जिससे ग्राहक को अपनी ज़रूरतें पूरी करने में मदद मिले।

इस कंपनी ने अब तक बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में कुल 74 सक्रिय उत्पाद लांच किए हैं। दिसंबर 2023 तक गो डिजिट के पास 61,972 पार्टनर्स थे, जिसमें 58,532 POSPs और अन्य प्रकार के एजेंट शामिल थे तथा इस कंपनी के पास भारत में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण केंद्र है। कंपनी वर्तमान में पूरे भारत में 75 कार्यालय चला रही है और उनके पास अब तक क्रमशः 3,333 और 3,957 कर्मचारी है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड की वित्तीय जानकारी

गो डिजिट की वित्तीय जानकारी

गो डिजिट के पास मार्च 2021 में 18 करोड़ 74 लाख रुपए के संपत्ति थे, जो मार्च 2022 में बढ़कर 29 करोड़ 19 लाख रुपए के हो गए और यह आंकड़ा दिसंबर 2023 तक 36 करोड़ 19 लाख रुपए का हो गया। गो डिजिट की आय मार्च 2023 में 39 लाख रुपए थी, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर एक करोड़ 30 लाख रुपए हो गई।

टैक्स के बाद फायदे की बात करें तो मार्च 2023 में यह आकर 35 लाख रुपए का था और दिसंबर 2023 में बढ़कर 1 करोड़ 29 लाख रुपए का हो गया, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी के पास मार्च 2023 में 23 करोड़ 25 लाख रुपए के कुल संपत्ति थी, जो दिसंबर 2023 में बढ़कर 24 करोड़ 59 लाख रुपए के हो गए, गो डिजिट ने अब तक 2 करोड रुपए का कर्ज लिया हुआ है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पियर तुलना

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की पियर तुलना समान सूचीबद्ध संस्थाओं के अनुसार :-

गो डिजिट पियर तुलना

1) गो डिजिट का EPS ₹0.41 है, जबकि द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का EPS ₹6.36 है तथा स्टार्ट हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का EPS ₹10.7 है।

2) गो डिजिट के संपत्ति पर रिटर्न का प्रतिशत 1.53% है जबकि द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के संपत्ति पर रिटर्न का प्रतिशत 5.13% है तथा स्टार्ट हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के संपत्ति पर रिटर्न का प्रतिशत 11.39% है।

3) गो डिजिट के कुल संपत्ति वैल्यू 26.61 रुपए प्रति शेयर है, जबकि द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के कुल संपत्ति वैल्यू 125.64 रुपए प्रति शेयर है, साथ ही स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के कुल संपत्ति वैल्यू 93.35 रुपए प्रति शेयर है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी का कुल संपत्ति पर रिटर्न का प्रतिशत 5.25% है तथा इसका P/BV रेश्यो 9.67 है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड संपर्क विवरण

1 से 6 मंजिल, अनंत वन, प्राइड होटल लेन
नरवीर तानाजी वाडी, सिटी सर्वे नंबर 1579
शिवाजी नगर, पुणे 411005
फोन:- +91 20 6749 5400
ईमेल :- cs@godigit.com
वेबसाइट :- WWW.godigit.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

गो डिजिट आईपीओ क्या है ?

Go Digit IPO 2614.65 करोड रुपए का एक बुक बिल्ट इश्यू प्रकार वाला आईपीओ है, जिसमें 4.14 करोड़ों फ्रेश इश्यू है, जिसका कुल मूल्य 1125 करोड रुपए है, तथा 5.48 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल है, जिसका कुल मूल्य 1489.65 करोड रुपए है।

गो डिजिट आईपीओ के प्रमोटर कौन है ?

गो डिजिट आईपीओ की प्रमोटर कामेश गोयल, गोडिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ओबेन वेंचर्स एलएलपी और एफएएल कॉरपोरेशन है।

गो डिजिट आईपीओ कब खुलेगा ?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ 15 मई 2024 दिन बुधवार को खुलेगा और 17 मई 2024 दिन शुक्रवार को बंद हो जाएगा।

गो डिजिट आईपीओ का लाॅट साइज क्या है ?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ का लाॅट साइज 55 शेयर प्रति लाॅट है, जिसमें रिटेल यानी खुदरा निवेशकों को न्यूनतम ₹14,960 निवेश करने पड़ेंगे।

गो डिजिट आईपीओ की लिस्टिंग तारीख कब है ?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ के लिस्टिंग तारीख 23 मई 2024 दिन गुरुवार को है, जो एनएससी और बीएससी दोनों पर लिस्ट होगा।

Read Also :-

Indian Emulsifier IPO Review in Hindi: अप्लाई करें या नहीं ?

Veritaas Advertising Limited IPO Review in Hindi – अप्लाई करें या नहीं ?

Mandeep Auto Industries SME IPO Review in Hindi: अप्लाई करें या नहीं?

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे इस Go Digit IPO Review in Hindi: अप्लाई करें या नहीं ? ब्लॉग से गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आप इस जानकारी के आधार पर यह अवश्य ही निर्णय ले पाएंगे, कि आपको इस आईपीओ में अप्लाई करना है या नहीं? अगर आपको हमारा यहां काम पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

About Prateek Mehta

I'm a Stock Market Trader and want to help new Trader and Investor for do their job in Right way.

View all posts by Prateek Mehta →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *