हम सब जानते हैं कि इंटेलीजेंट इन्वेस्टर को इन्वेस्टिंग का सबसे अच्छा किताब माना जाता है, हर लोग कहते हैं कि अगर आपको इन्वेस्टिंग करना है तो इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब को अवश्य पढ़िए। लेकिन आप लोगों में से जिन भी लोगों ने यह किताब पढा है, उन्हें अच्छे से पता है कि इस किताबों को समझना आसान नहीं है, अगर आप भी इस किताबों को पढ़ना चाहते हैं, तो इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक पढ़ने से पहले आप हमारे इस इंइंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक की निवेश के लिए 4 सबसे महत्वपूर्ण सिख ब्लॉग को एक बार अवश्य पढ़े, ताकि आप जब भी इस किताब को पढ़े तो आपको समझने में आसानी हो।
इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब की 4 सबसे महत्वपूर्ण सिख
चलिए हम आपको इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब के चार सबसे महत्वपूर्ण सिख बताते हैं, जिसकी मदद से आपको इस किताब को पढ़ने में काफी आसानी होगी तथा आप आसानी से समझ भी पाएंगे:-
1) इन्वेस्टर और स्पैकुलेटर में क्या अंतर होता है?
सबसे महत्वपूर्ण सिख जो इस किताब में बताई गई है वह है कि एक इन्वेस्टर और स्पैकुलेटर में क्या अंतर होता है?, कई बार शेयर बाजार में निवेश करते वक्त हमें यह पता ही नहीं होता कि हम निवेश कर रहे हैं या स्पैकुलेट कर रहे हैं?।
इस किताब में बताया गया है कि एक इन्वेस्टर यानी निवेशक होने के लिए तीन चीजों का होना अति आवश्यक है:-
a) थोरो रिसर्च अवश्य करें
थोरो रिसर्च का मतलब यदि आप किसी भी कंपनी में निवेश कर रहे हैं तो आप उसे कंपनी के बारे में खूब सारा रिसर्च अवश्य करें, उसके बाद ही उसमें निवेश करने का निर्णय लें। लेकिन शेयर बाजार में अक्सर लोग न्यूज़ चैनल के द्वारा बताए गए या किसी आदमी के द्वारा बताए गए टिप्स के आधार पर लोग निवेश करते हैं। बेंजामिन ग्राहक इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब में कहते हैं कि “जो लोग दूसरों के द्वारा किए गए रिसर्च के आधार पर निवेश करते हैं उन्हें इन्वेस्टर नहीं स्पैकुलेटर कहा जाता है।”
b) कैपिटल के सेफ्टी पर ध्यान दें
जब भी आप किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं और आप उसे कंपनी के शेयर को जिस भी दम पर खरीदते हैं, तो आपको यह अवश्य सोचना चाहिए कि जिस दाम पर आप उसे कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं क्या वहाँ आपका पैसा सुरक्षित है या नहीं?, लेकिन वही स्पैकुलेटर जिस भी दाम पर खरीदते हैं उन्हें बस यही मतलब रहता है कि उनका पैसा वहां से बढे चाहे वह दम सही हो या नहीं।
c) आपको कितना रिटर्न चाहिए
किसी भी इन्वेस्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपको अपने निवेश पर कितना प्रतिशत का रिटर्न चाहिए, अगर आपको 7% से 8% तक का रिटर्न चाहिए तो आपके लिए FD एक सही निवेश हो सकता है, यदि आपको 10 से 11% का रिटर्न चाहिए तो आपके लिए गोल्ड में निवेश करना सही हो जाता है, और यदि आपको 15 से 20% का रिटर्न चाहिए तो आपके लिए शेयर में निवेश करना सही हो जाता है, यानी आपको यह वश्य पता होना चाहिए कि आपको कितना रिटर्न चाहिए अपने पैसों पर।
दूसरी सबसे बड़ी सीख जो इस इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब में बेंजामिन ग्राहम के द्वारा बताई गई है, वह है “मिस्टर मार्केट”।
Read Also — वैल्यू इन्वेस्टिंग क्या है? (Value Investing) वारेन बफेट वैल्यू इन्वेस्टिंग स्ट्रेटजी
2) मिस्टर मार्केट क्या है
इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब के अनुसार “मिस्टर मार्केट एक काल्पनिक इंसान है जो पूरे शेयर बाजार को चलाता है और यह मिस्टर मार्केट इंसान अपने मूड के अनुसार चलता है, किसी दिन वह अगर खुश होता है तो बढ़ने लगता है और दुख होता है तो वह गिरने लगता है।”
बेंजामिन ग्राहम इस किताब में रहते हैं कि “आपको यह इंतजार करना पड़ेगा, कि जिस दिन मिस्टर मार्केट का मूड खराब होगा, आपको उस दिन का फायदा उठाकर निवेश करना है और जिस दिन मिस्टर मार्केट का मूड अच्छा होगा आपको उसे दिन अपना सारा निवेश को बेच देना है।”
3) मार्जिन ऑफ सेफ्टी रखें
मार्जिन ऑफ सेफ्टी का मतलब होता है कि आपको अपने निवेश को अधिक सुरक्षित रखने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि यदि आप किसी शेयर में ₹100 के दाम पर निवेश करने का प्लान बनाते हैं, तो आप अधिक मार्जिन ऑफ सेफ्टी रखते हुए आपको उसे शेयर को ₹80 पर खरीदना चाहिए, क्योंकि शेयर बाजार में आपका अंदाजा गलत भी हो सकता है, तो इसके लिए हमें अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता होती है और इस प्रकार से आप उस शेयर में वैल्यू इन्वेस्टिंग भी करते हैं।
4) IPO में निवेश करते वक्त ध्यान रखें
बेंजामिन ग्राहम ने अपने किताब इंटेलीजेंट इन्वेस्टर में आईपीओ में निवेश करने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा है। क्योंकि जब आप शेयर बाजार में किसी शेयर को खरीद देते हैं, तो आप उस शेयर को एक्सचेंज से खरीदते हैं।। जहां पर आपको वह शेयर कम दामों पर मिलने की संभावनाएं रहती है, लेकिन वहीं किसी भी कंपनी का आईपीओ, आपको उस कंपनी के प्रमोटर के द्वारा बेचा जाता है और कोई भी कंपनी का प्रमोटर अपने शेयर को कम दाम पर नहीं बेचता है, तो इसलिए आपको आईपीओ में निवेश करने में सावधानी बरतनी चाहिए और हो सके तो आईपीओ में निवेश करने से बचे।
निष्कर्ष
तो यह थी बेंजामिन ग्राहम के द्वारा लिखी गई इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक की 4 सबसे महत्वपूर्ण बातें। अगर आपको हमारा काम पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा।