Adani Enterprises Share Price Target Tomorrow in Hindi – 3 June 2024

Adani Enterprises Share Price Target Tomorrow

31 मई 2024 को अडानी एंटरप्राइज के शेयर में 6.80% यानी 217.1 रुपए की बढ़त देखी गई है, अडानी एंटरप्राइज शेयर के लिए यह काफी अच्छी बात है। आज हम लोग अडानी एंटरप्राइज शेयर के टेक्निकल एनालिसिस करके सोमवार 3 जून 2024 के शेयर का भाव किस प्रकार व्यवहार करेगा? यह जानने की कोशिश करेंगे, इसके साथ-साथ हम लोग Adani Enterprises Share Price Target Tomorrow की संभावनाएं भी जानेंगे, जिससे आप सोमवार को इस शेयर में आसानी से ट्रेड कर पाएं।

Adani Enterprises Share Price Target Tomorrow

 

Adani Enterprises Share Price Target Tomorrow in Hindi – 3 June 2024

3 जून 2024 दिन सोमवार के लिए अडानी एंटरप्राइज शेयर का टारगेट:-

● पहला टारगेट – ₹3461.25
● दूसरा टारगेट – ₹3510.55
● तीसरा टारगेट – ₹3555.2

Adani Enterprises Weekly Chart Analysis in Hindi

अडानी एंटरप्राइज के शेयर में 13 मई 2024 से 31 मई 2024 तक यानी मात्र दो सप्ताह में यह शेयर 22.65% यानी ₹633.25 की बढ़त बना चुकी है। यह अडानी एंटरप्राइज निवेशकों के लिए काफी अच्छी बात है, क्योंकि उन्हें केवल दो हफ्ते में ही 22% से भी ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। हालांकि वीकली चार्ट के अनुसार अडानी एंटरप्राइज शेयर के लिए रेजिस्टेंस 3555.2 से 3622.35 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। हमारा 3 जून 2014 का टारगेट इसके नीचे ही है, तो वीकली चार्ट के अनुसार हमारा टारगेट हासिल हो सकता है।

Adani Enterprises Day Chart Analysis in Hindi

Adani Enterprises Day Chart Analysis

अडानी एंटरप्राइज के डे चार्ट में फ्री रेजिस्टेंस वर्तमान भाव से काफी दूर है, यहां पर 3555.2 रुपए पर स्विंग लो दिखाई दे रहा है, जो अदानी एंटरप्राइज शेयर के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है। हालांकि हमने आपको जो तीनों टारगेट बताए हैं, वे तीनों टारगेट इस रेजिस्टेंस के नीचे ही आते हैं, अगर मार्केट 3 जून 2024 को सकारात्मक व्यवहार करता है, जैसा कि हमें वीकली चार्ट पर दिखा है, कि दो हफ्तों से ज्यादा समय से मार्केट 22% से भी ज्यादा का बढ़त बना चुका है, तो यह टारगेट भी काफी आसानी से हासिल किया जा सकता है।

Adani Enterprises 15 Min Chart Analysis in Hindi

अडानी एंटरप्राइज के 15 मिनट के चार्ट में सबसे नजदीकी रेजिस्टेंस 3458 रुपए पर है, जो बाजार ने 24 मई 2024 को 11:15 पर बनाया था। वहां से अडानी के शेयर में 8.16% यानी 282 रुपए की भारी गिरावट देखने को मिली। उसके बाद मार्केट में सकारात्मक दिखाते हुए केवल दो दिनों में ही 7.72% यानी 246.05 रुपए रिकवर कर लिया है। हालांकि ₹3458 पर यह मार्केट के लिए एक रजिस्टेंस का काम कर सकता है। अगर बाजार इस रेजिस्टेंस की ऊपर जाने में कामयाब रहता है, तो हमारा दिया हुआ टारगेट सफलतापूर्वक हासिल हो सकता है।

Adani Enterprises 15 Min Chart Analysis

अगर अडानी एंटरप्राइज के शेयर में करेक्शन दिखाई देता है, तो 3333 से 3343 के लेवल के बीच इसी सपोर्ट मिल सकता है। अगर बाजार इस लेवल को भी तोड़ देता है, तो अगला सपोर्ट 3175 से 3222 का होगा और यहां से मार्केट को एक सकारात्मक मूव देखने के लिए अवश्य मिलेगा।

Adani Enterprises Gap UP & Gap Down Analysis in Hindi

अगर सोमवार 3 जून 2024 को बाजार 3458 के लेवल से ऊपर खुलता है, यानी गैप-अप ओपन होता है, तो यह निश्चित ही हमारे दिए गए टारगेट 3510.5 तथा 3555.2 तक जा सकता है। इस शेयर को लेकर बाजार में काफी सकारात्मक भी है।

3 जून 2024 दिन सोमवार को बाजार गैप डाउन ओपन होता है, तो अडानी एंटरप्राइजेज के पास पहला सपोर्ट 3333 से 3343 यहां से मार्केट रिवर्स भी कर सकता है, क्योंकि यह एक साइकोलॉजिकल लेवल भी है। अगर शेयर बाजार इस लेवल को भी तोड़ देता है, तो वह निश्चित है 3222 के लेवल के पास जा सकता है।

Read Also :- Tata Steel Share Price Target 2025 to 2030 Analysis in Hindi

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए इस Adani Enterprises Share Price Target Tomorrow in Hindi ब्लॉग में अडानी एंटरप्राइज के संभावित टारगेट के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा।

Disclaimer

इस ब्लॉग में जिस भी प्रकार का नजरिया और निवेश करने के लिए टिप्स बताए गए हैं, यह मुख्यतः लेखक के द्वारा बताए गए है, ना तो इस StockVastu.com वेबसाइट के द्वारा और ना ही इसके मैनेजमेंट के द्वारा। शेयर बाजार में निवेश करना और ट्रेडिंग करना काफी जोखिमों भरा काम है। StockVastu.com आप सबों से यह अनुरोध करता है कि किसी भी प्रकार के निवेश करने से पहले आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें ।

About Prateek Mehta

I'm a Stock Market Trader and want to help new Trader and Investor for do their job in Right way.

View all posts by Prateek Mehta →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *